रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव ने कहा है कि इस सप्ताह यूक्रेन के तोपखाने के हमले में रूस के 23 सैनिक मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में कादिरोव ने कहा कि यह घटना दक्षिणी खेरसान क्षेत्र में हुई।
लड़ाई शुरू होने के बाद से मास्को समर्थक बलों ने शायद ही कभी युद्ध के मैदान में बड़े नुकसान को स्वीकार किया किया है। रमजान कादिरोव ने कहा- ‘घटनास्थल पर सभी बचाव अभियान पूरे कर लिए गए हैं और मृतकों और घायलों की अंतिम सूची के मुताबिक 23 सैनिक मारे गए और 58 घायल हो गए।’ रूस के दक्षिणी मुस्लिम-बहुल क्षेत्र चेचन्या के प्रमुख कादिरोव खुद को पुतिन का पैदल सैनिक बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने युद्ध में लड़ने के लिए हजारों लोगों को भेजा है।
रमजान कादिरोव ने कहा- ‘हां, उस दिन तड़के हमारा बहुत नुकसान हुआ, लेकिन चेचन्या के लोग जिहाद में भाग ले रहे हैं । और अगर वे पवित्र युद्ध में मर भी रहे हैं तो यह हर सच्चे मुसलमान के लिए एक सम्मान और बहुत खुशी की बात है।’ कादिरोव ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन के इस घातक हमले के बाद की प्रतिक्रिया में यूक्रेन के लगभग 70 सैनिक मारे गए।