Search
Close this search box.

इंदौर में सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आज से

Share:

सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का इंदौर में हो रहा आयोजन  | NewsTrack Hindi 1

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा जैसे ज्वलंत समस्या को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज (शुक्रवार) से देश के स्वच्छतम शहर इन्दौर में हो रही है।

भारतीय सड़क कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा ने बताया कि यह आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को इंदौर के ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय खांडे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है। इस आयोजन के लिए आईआरसी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। आईआरसी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिनिधियों को इस आयोजन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश के जिलों के विभिन्न विभागों के 130 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

बताया गया कि इस दो दिवसीय सेमिनार में कुल 17 तकनीकी प्रस्तुतिकरण किये जाएंगे। जिसमें प्रथम दिवस शुक्रवार को 10 एवं द्वितीय दिवस 29 अक्टूबर को 07 तकनीकी प्रस्तुतकरण किये जाएंगे। मुख्य रूप से योजना के दौरान एनएच और एसएच और ग्रीन फील्ड कॉरिडोर की सड़क सुरक्षा ऑडिट, चौराहों और इंटरचेंज पर सुरक्षित डिजाइन दृष्टिकोण, दुर्घटना निरीक्षण, डेटा विश्लेषण और प्रबंधन और डब्ल्यूबी – सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वैश्विक कार्य योजना विषयों पर तकनीकी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव प्रातः 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सड़क सुरक्षा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news