Search
Close this search box.

जबलपुरः रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला आज से

Share:

Today in Jabalpur : आरटीएम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आज से - Two day  workshop under RTM from today in Jabalpurमध्यप्रदेश का पर्यटन नई ऊंचाइयों को छूने तैयार है। प्रदेश में पर्यटन विकास को लेकर रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज (शुक्रवार को) सुबह 10 बजे होटल कलचुरी में शुभारंभ होगा।

यह कार्यशाला मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के निदेशक मनोज सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर टी. इलैयाराजा की अध्यक्षता आयोजित की गई है। कार्यशाला में प्रदेश के कई जिलों से पर्यटन विभाग के अधिकारी शिरकत करेंगे।

निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में पर्यटन के विकास में समुदाय, स्थानीय हितधारक एवं पर्यावरण की भूमिका जैसे विषयों को समायोजित कर विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 28 एवं 29 अक्टूबर को कार्यशाला के उपरांत 30 अक्टूबर को महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल विषय पर अलग से कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news