Search
Close this search box.

स्वाद और पौष्टिकता से भरी मखाना भेल है हेल्दी स्नैक्स

Share:

Makhana Bhel: टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी है मखाना भेल, जानें इसकी रेसिपी  | TV9 Bharatvarsh

मखाना सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतनी ही मखाना भेल भी लाभकारी होती है. ड्राई फ्रूट्स के तौर पर मखाने का प्रयोग किया जाता है. वैसे तो मखाने का कई तरह से उपयोग किया जाता है लेकिन इससे बनने वाली भेल भी काफी टेस्टी होती है. आपने मुरमुरों से बनने वाली भेल का स्वाद तो कई बार लिया होगा लेकिन स्नैक्स के तौर पर कुछ अलग और नया सा स्वाद चाहते हैं तो मखाना भेल ट्राई कर सकते हैं. बता दें कि मखाना डाइजेशन में बेहद हल्का होता है, इसके साथ ही कई बीमारियों में ये लाभप्रद होता है. आप मखाना भेल को किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं. ये मिनटों में तैयार होने वाली फूड रेसिपी है.
मखाना भेल बनाने के लिए मखाने के अलावा मूंगफली दाने, टमाटर, गाजर, चुकंदर सहित मसालों का प्रयोग किया जाता है. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए तीखी हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी भी डाली जाती हैं.

मखाना भेल बनाने के लिए सामग्री
मखाने – 2 कप
मूंगफली दाने – 1/2 कप
प्याज बारीक कटा – 1/2 कप
गाजर बारीक कटी – 1/2 कप
चुकंदर बारीक कटे – 1/2 कप
टमाटर बारीक कटे – 1/2 कप
हरी मिर्च कटी – 2
धनिया पत्ती कटी – 1/4 कप
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
देसी घी – 3-4 टी स्पून
हरी चटनी – जरूरत के अनुसार
इमली की चटनी – जरूरत के अनुसार
सेव – 1/4 कप
नमक – स्वादानुसार

मखाना भेल बनाने की विधि

मखाना भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को धीमी आंच पर देसी घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें. जब कड़ाही का घी पिघल जाए तो उसमें मूंगफली दाने डालकर कुछ मिनट तक भून लें. जब दाने अच्छे से फ्राई हो जाएं तो उन्हें एक बाउल में निकालकर अलग रख दें. अब कड़ाही के घी में ही मखाने डाल दें और उन्हें 5-6 मिनट तक अच्छी तरह से भूनें. इसमें लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर चलाते हुए फ्राई करें. जब मखाने अच्छे से फ्राई हो जाएं तो उन्हें भी बाउल में निकाल लें.

अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें भुने हुए मूंगफली दाने और मखाने डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसके पूर्व प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, चुकंदर, गाजर के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें.
इन्हें मखाने वाली बाउल में डाल दें और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद इसमें चाट मसाला, हरी तीखी चटनी, इमली की मीठी चटनी, बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाएं. अब मखाना भेल को एक प्लेट में निकाल लें और ऊपर से सेव और हरी धनिया पत्ती डालकर सर्व करें.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news