गाम्बिया के सांसदों ने बुधवार को उन 70 बच्चों के परिवारों के लिए मुआवजे की अपील की है, जिनके बारे में अधिकारियों को आशंका है कि भारत से आयातित एक दूषित कफ सिरप पीने के बाद उनकी मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की घटना से 66 मौतों की आशंका जताए जाने के कई सप्ताह बाद विशेष विधायी सत्र आयोजित किया गया था.
गाम्बिया के अधिकारियों ने सिरप की बची हुई एक भी बोतल जब्त करने के लिए हर घर से सम्पर्क करने का अभियान शुरू किया था. चार और मौतों के साथ यह आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार की बैठक में मरिआमा सिसावो सहित शोक संतप्त परिवार के सदस्य भी शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि उनकी पांच महीने की बेटी इसातौ की अगस्त के अंत में खांसी की दवाई लेने के बाद मृत्यु हो गई थी.
WHO ने चिह्नित दवाओं के आयात पर लगाई रोक
एसेंबली के अल्पसंख्यक नेता अल्हागी एस दारबो ने कहा कि सरकार की जांच में दूषित दवाओं से जुड़े संदिग्ध आयातकों और फार्मेसी के दोष को भी शामिल किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अहमदौ लमिन समतेह ने सांसदों को बताया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा चिह्नित दवाओं से जुड़े आयातक को पहले ही निलंबित कर दिया गया है.