देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे एकता सप्ताह के तहत कोलकाता हवाई अड्डा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार सुबह हवाई अड्डा परिसर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया । हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय एकता सप्ताह के सिलसिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कोलकाता हवाई अड्डे और सीआईएसएफ ने मिलकर एकता दौड़ का आयोजन किया है।
इसके साथ ही हवाई अड्डे पर यूनी टी स्टॉल भी लगाए गए जो एकता महोत्सव का हिस्सा है। देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि के सिलसिले में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। एकता दौड़ में हवाई अड्डे और सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले पोस्टर लेकर हवाई अड्डा परिसर में दौड़ लगाई है।