Search
Close this search box.

नवादा में हर्ष फायरिग करनेवाले मुखिया पर एफआईआर

Share:

 

हो गई एफआईआर, दीपावली पर रायफल चमकाने का वीडियो हुआ था वायरल | FIR done,  video of flashing rifle on Diwali went viral - Dainik Bhaskar

 

नवादा जिले के सदर प्रखंड के केना पंचायत के मुखिया नीतीश राणा बुरी तरह से फंस गए हैं। दीपावली पर रायफल से आतिशबाजी उन्हें मंहगा पड़ा है। तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुफस्सिल थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर को मुखिया का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे अपने आवास पर रायफल से फायरिंग करते हुए दिख रहे थे। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा था कि दीपावली के मौके पर उन्होंने पटाखे की बजाय रायफल से ही फायरिंग कर पर्व का जश्न मनाया। इस दौरान उनके आसपास कुछ और लोग दिख रहे हैं। यह बात भी सामने आई कि रायफल उनके नाम से नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। अब पुलिस उन्हें बेसब्री से तलाश रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है । शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news