– रेलवे महाप्रबंधक ने बीतीरात यात्री बनकर सेंट्रल पर मारा था छापा
कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों को मूल्य से अधिक रुपये में बेची जा रही पानी की बोतलों की शिकायत पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बीतीरात सेंट्रल पर छापा मारा। अधिकारियों को सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने ओवर चार्जिंग की शिकायत पर जीरो टाॅलरेंस का रुख दिखाते हुए बीतीरात एक आम यात्री बनकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जांच के लिए पहुंचे। वह ब्रह्मपुत्र मेल से प्रयागराज-कानपुर पहुंचे थे। आगे उन्हें श्रम शक्ति से दिल्ली जाना था। महाप्रबंधक उप सचिव विजय कुमार के साथ प्लेटफार्म पर केटरिंग स्टाल से खाने पीने का सामान खरीदा।
महाप्रबंधक ने छह स्टॉलों को चेक किया गया। एक स्टॉल अमूल, प्लेटफ़ॉर्म 6 व 7 पर रेल नीर की बोतल 15 की जगह 20 में बिकती नज़र आई। जिस पर उन्होंने जांच के बाद सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए है।