Search
Close this search box.

बुखार में सिर्फ दवा दुकानों पर मिलेगी पेरासिटामॉल, दवा की दुकानों पर नोटिस चस्पा

Share:

पिछले एक महीने से अधिक समय से डेंगू और वायरल का प्रकोप लगातार बना हुआ है। डेंगू के कारण कई मरीजों की जान भी जा चुुकी है। इसके पीछे बड़ा कारण है कि लोग बुखार होने पर खुद से ही मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर अपने हिसाब से दवाओं और एंटीबायोटिक खरीदकर उसका सेवन करते रहे हैं। इसी को देखते हुए शासन के निर्देश पर मेडिकल स्टोर संचालकों को बुखार में सिर्फ पेरासिटामॉल देने का ही निर्देश दिया गया है। निर्देश के बाद से शहर में दवा की दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।

जिले में डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर शहरी इलाकों में इसकी संख्या सबसे अधिक है। ऐसे में अमूमन शुरूआत में लोग पेरासिटामॉल के साथ ही खुद से या दुकानदार के कहने पर एंटीबायोटिक लेने लगते लगते हैं। डॉक्टरों की माने तो चिकित्सक की सलाह के बगैर एंटीबायोटिक का प्रयोग करने से प्लेटलेट्स तेजी से गिरता है। ऐसे में खुद से डॉक्टर बनने की अपेक्षा चिकित्सक के परामर्श पर ही इन दवाओं का उपयोग करना चाहिए। सामान्य बुखार में भी पैरासिटामॉल का प्रयोग ही करें।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह का कहना है कि बुखार या डेंगू में देखा गया है कि एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग करने से प्लेटलेट्स बनना बंद हो जाता है या बेहद कम हो जाता है। इसके कारण शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम होती है। हाल में ही एक मरीज को सामान्य वायरल बुखार था, ऐसे में उसने एंटीबायोटिक का सेवन शुरू किया। उसका प्लेटलेट्स तीन दिनों के भीतर 55 हजार पहुंच गया। इसके बाद उसे भर्ती कराना पड़ा। इसी कारण मरीजों को लगातार बताया जा रहा है कि डॉक्टर की सलाह के बगैर एंटीबायोटिक या इस प्रकार की दवाओं का सेवन न करें।

हर व्यक्ति के शरीर की क्षमता अलग-अलग होती है। बुखार या डेंगू के मामले में बगैर चिकित्सक की सलाह लिए एंटीबायोटिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कई बार इसका विपरीत परिणाम भी सामने आ जाता है। -डॉ. कमलेश सोनकर, एसआरएन मेडिसिन विभाग 

वायरल या डेंगू होने की स्थिति में मरीज को सामान्य बुखार की दवा का उपयोग करना चाहिए। चिकित्सक की परामर्श पर ही एंटीबायोटिक का प्रयोग करना चाहिए। – डॉ. नानक सरन, सीएमओ, प्रयागराज

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news