सीबीएसई की दसवीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षा के पहले सभी स्कूलों की लैब की जांच की जायेगी। इसको लेकर सीबीएसई ने एक्सटर्नल की टीम बनाई है। हर परीक्षा केंद्र पर नियुक्त एक्सटर्नल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के तीन से चार दिन पहले लैब की जांच की जायेगी। इस दौरान एक्सटर्नल द्वारा लैब में छात्रों के लिए सुविधा, लैब इंस्टूमेंट, प्रयोग करने के लिए उपलबध सामान आदि की जांच की जायेगी। इसके बाद ही संबंधित स्कूल में दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी से निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा एक्सटर्नल की नियुक्ति की जायेगी। वहीं, इंटर्नल की नियुक्ति संबंधित स्कूल प्राचार्य द्वारा की जायेगी।