गंगा किनारे बांध बनाने का प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव में 1700 मीटर लंबा बांध बनाने के लिए सैन्य भूमि खरीदने का प्रस्ताव है। सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रखंड ने बांध का प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार कर अपने मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद बांध का डीपीआर तैयार होगा।
छोटा बघाड़ा व आसपास के इलाकों को बाढ़ से बचाने के लिए आईईआरटी और सलोरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बीच बांध का प्रस्ताव बना है। बांध के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है। बांध के लिए प्रस्तावित राशि का 75 फीसदी जमीन की खरीद के लिए रखी गई है। 25 फीसदी हिस्सा (लगभग 100 करोड़) बांध के निर्माण पर खर्च होगा।
बांध बनाने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से चिह्नित की गई जमीन का बड़ा हिस्सा रक्षाभूमि है। सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने बताया कि मुख्यालय से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद जमीन के लिए सेना को चिट्ठी भेजी जाएगी। जरूरत के अनुसार निजी और अन्य सरकारी भूमि भी खरीदी जाएगी। बांध बनाने के लिए गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन और एनजीटी से अनुमति मांगी जाएगी।