दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी गई है। बुधवार से ऑनलाइन दाखिला शुरू होगा। बीते साल की अपेक्षा इस साल बीए प्रोग्राम और बीकॉम की कटऑफ पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बीए प्रोग्राम व बीकॉम में जीजस एंड मेरी और मिरांडा हाउस कॉलेज ने सामान्य वर्ग में बीए प्रोग्राम इकोनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कंबीनेशन एक समान 94 फीसद कटऑफ रखी है। जबकि बीकॉम में 95 फीसद कटऑफ रखी है। एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट ने बताया कि इस बोर्ड के तहत दो कोर्स संचालित होते हैं। बीए प्रोग्राम के तहत कई कंबीनेशन हैं, जबकि दूसरा कोर्स बीकॉम का है। इस बोर्ड में दाखिला के लिए लगभग 27 हजार छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जबकि हमारे पास 15210 सीटें हैं। डीयू के 26 कॉलेजों में इनकी कक्षाएं संचालित होती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनसीवेब की वेबसाइट https://ncwebadmission.uod.ac.in/ देख सकते हैं।
बीए प्रोग्राम कटऑफ