हैदराबाद से दीपावली मनाने के लिए मजदूरों को लेकर बलरामपुर के उतरौला आ रही बस मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में जिले के 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हैं। सूचना पाकर परिजन रीवा रवाना हो गए हैं। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
मध्य प्रदेश के जनपद रीवा की तहसील त्योथर के एसडीएम प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह नेशनल हाईवे संख्या 30 पर हादसा हुआ है। हैदराबाद व अन्य जगहों से यूपी के लोगों को लेकर डबल देकर प्राइवेट बस बलरामपुर के उतरौला जा रही थी। यह बस चढाई से नीचे उतरते समय सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। बस में करीब 56 मजदूर सवार थे। यह लोग दीपावली मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे थे।
घटना में 16 लोगों की मौत हो गई तथा 40 अन्य घायल हो गए। मृतकों में बलरामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजू अंसारी मोहल्ला सुभाषनगर उतरौला, बस चालक लल्लू मोहल्ला गांधीनगर उतरौला, शमशुद्दीन ग्राम महिली बलरामपुर, अजय ग्राम गायडीह चमरूपुर बलरामपुर, करन अली ग्राम जोकहिया बलरामपुर, दीनानाथ ग्राम जीजाखोर बलरामपुर के रूप में हुई है।
घायलों में बलरामपुर के सूरज भगवानदीन, राकेश कुमार, दिनेश यादव, रमेश गुप्ता, घारी, लल्लूराम व विजय बहादुर शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को संजय गांधी मेडिकल कालेज रीवा में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया है।
बस में लखनऊ, गोंडा, महराजगंज, सिद्घार्थनगर, बस्ती तथा गोरखपुर के यात्री सहित नेपाल के लोग भी सवार थे। घटना की सूचना सभी के परिजनों को दी गई है। उतरौला निवासी राजू के घर घटना को सुनकर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुराहाल है। परिजन तथा रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।