Search
Close this search box.

दीपावली पर 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी 108 एम्बुलेंस सेवा

Share:

दीपावली पर 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी 108 एम्बुलेंस सेवा

दीपावली के अवसर पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा अलर्ट मोड पर रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है।

उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एसके रेड्डी ने बताया कि दिवाली पर मरीजों को तुरंत एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 108 सेवा की सभी 2200 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी एंबुलेंसों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली पर आवश्यकता के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के सहयोग से उन्हें ऐसी लोकेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को जल्दी सुविधा दी जा सके।

जलने पर क्या करें

डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान के डा. राजीव रतन सिंह के अनुसार दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी पास में रखें। पटाखों से जलने या अन्य कारण से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी डालें। घाव को साफ रखें। किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को कवर करें। जले हुए अंग पर कोलगेट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। चिकित्सक के पास पहुंचकर इलाज करायें।

कब डायल करें 108

– पटाखे से या अन्य कारण से जलने पर

– रोड एक्सीडेंट या किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना होने पर

– दिल का दौरा या हार्ट अटैक होने पर

– तेज पेट दर्द, सांस में तकलीफ होने पर

– अचानक बेहोश होने पर, बुखार होने पर

– जानवरों के काटने पर

– कहीं आग लगी हो और फायर बिग्रेड व एंबुलेंस की आवश्यक्ता हो

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news