Search
Close this search box.

लखनऊ होकर चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव

Share:

– वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन कर दिया है। यह ट्रेन शुक्रवार से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाई जाएगी। फिलहाल वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित 14853 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 04:50 बजे प्रस्थान कर 05:10 बजे कैंट स्टेशन पर आएगी। यहां पांच मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन 05:15 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को 14854 मरुधर एक्सप्रेस सुबह 09:45 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन पूर्वाह्न 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी।

इसी तरह से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 14863 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन शाम 05:55 बजे प्रारम्भ होगी। कैंट स्टेशन से शाम 06:25 बजे रवाना होगी। 14864 मरुधर एक्सप्रेस सोमवार, शुक्रवार एव शनिवार को सुबह 04:40 बजे कैंट स्टेशन आएगी। पांच बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी। 14865 मरुधर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को शाम 05:55 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन से चलकर 06:10 बजे कैंट स्टेशन पर आएगी। पांच मिनट का ठहराव लेकर यहां से जोधपुर के लिए रवाना हो जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि वाराणसी जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन का असर कैंट स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि नई समय सारिणी के अनुसार अब 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सुबह 06:15 बजे कैंट स्टेशन पर आएगी और 06:25 बजे प्रस्थान करेगी। 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सुबह 06:55 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी और 07:03 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का आगमन वाराणसी जंक्शन पर शाम 06:35 बजे होगा। यह ट्रेन शाम 07 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news