Search
Close this search box.

सूडान में जातीय संघर्ष, 170 की मौत

Share:

sudanese officials say tribal clashes in southern province of blue nile  have killed 170 people over the past two days, Latest News in Hindi,  Newstrack Hindi Samachar 2022 , Aaj ki Badi

सूडान के दक्षिणी ब्लू नाइल राज्य में भूमि विवाद पर हुए जातीय संघर्ष में 170 लोगों की मौत हो गई। दो आदिवासी समुदायों के बीच यह लड़ाई दो दिन तक चली।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लू नाइल राज्य में पिछले हफ्ते हौसा लोगों और प्रतिद्वंद्वी समूहों के सदस्यों के बीच भूमि विवाद पर खूनखराबा हुआ है। यह लड़ाई राजधानी खार्तूम से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण में रोजेयर्स के पास वाड अल-माही क्षेत्र के आसपास हुई है। इस लड़ाई में बुधवार और गुरुवार को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कुल 170 लोग मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि सूडान पिछले साल के सैन्य तख्तापलट के बाद से राजनीतिक अशांति और आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news