जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को सगड़ी तहसील में बाढ़ से प्रभावित गांवों के प्रधानों, लेखपालों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि दवाओं की उपलब्धता और पुल, सड़क आदि की मरम्मत जल्द से जल्द कराएं।
उन्होंने एसडीएम सगड़ी को निर्देशित किया कि जितने भी सीएससी सेंटर हैं उन पर जांच कर लें कि सांप काटने के इंजेक्शन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं। राजस्व विभाग की ज्वाइंट टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर बाढ़ से हुए नुकसान की छति की सर्वे कर रिपोर्ट दें। उन्होंने पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडेय को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भूसा की कमी हुई है उसको उपलब्ध कराएं। गांव में टीम लगाकर पशुओं का टीकाकरण कराएं। पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के लोग गांव में जाकर पेट्रोलिंग करते हुए सर्वे करें। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कें, पुल को ठीक कराएं ताकि आवागमन सुगम हो सके। गांव में हैंडपंप और स्कूलों को ऊंचा कराने की आवश्यकता है। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से प्रधान व एएनएम गांवों में दवाओं का छिड़काव कराएं। डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में सफाई कर्मी दवाओं व ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए लोगों को जागरूक करें कि लोग उबले हुए पानी को पिएं जिससे की बीमारियों को रोका जा सके। महाराजगंज, हरैया, अजमतगढ़ के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर भेजें, जिससे कि बांध का चौड़ीकरण कराया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार, सीवीओ डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडेय, सीएमओ आईएन तिवारी, एसडीएम राजीव रतन सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड दलीप कुमार आदि मौजूद रहे।