Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री शनिवार को रोजगार मेले की करेंगे शुरुआत, 10 लाख कर्मियों की होगी भर्ती

Share:

PM will hand over appointment letters to 75 thousand youth

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला- 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान का शुभारंभ करेंगे। समारोह के दौरान 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

देशभर से चयनित लोगों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में तैनात किया जाएगा। ये नियुक्तियां समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी के पदों पर की जाएंगी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। शीघ्र भर्ती के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल एवं तकनीकी सक्षम बनाया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news