Search
Close this search box.

रुपया कमजोर होने से बढ़ रही है महंगाई : कांग्रेस

Share:

रुपया कमजोर होने से बढ़ रही है महंगाई : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रुपये के गिरने के चलते महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन केन्द्र सरकार यह बात मानने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है अभी एक डॉलर की कीमत लगभग 83 रुपये के आस-पास है और देश की वित्त मंत्री कहती हैं कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है डॉलर मजबूत हुआ है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब अर्थव्यवस्था बिलकुल बर्बाद हो चुकी है। जितनी भी रेटिंग एजेंसियां हैं, सबने अगले वित्त वर्ष के अनुमान में भारी कटौती की है। ये अविश्वास का माहौल है, इसका सीधा असर रुपये पर है।

अंशुल ने कहा कि रुपये की गिरावट का असर आयात पर भी पड़ता है, जिससे महंगाई बढ़ती है। अब अर्थव्यवस्था बिलकुल बर्बाद हो चुकी है। अगर तुलनात्मक देखा जाए तो मई 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान रुपया 58.04 तक था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news