Search
Close this search box.

छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, आज दोपहर सेंट्रल ऑफिस के घेराव का है प्लान

Share:

बीएचयू में फीस वृद्धि का मामला बढ़ता ही जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई फैसला न लेने से नाराज ABVP संगठन के कार्यकर्ताओं ने वृद्धि का निर्णय वापस होने तक आंदोलन करते रहने का निर्णय लिया है। ABVP-BHU के छात्रों ने आज दोपहर 12 बजे सेंट्रल ऑफिस पर घेराव की धमकी दी है।

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में परिषद की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आंदोलन को विश्वविद्यालय प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है, जो उचित नहीं है। छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर अभय सिंह के साथ ही इकाई मंत्री पुनीत मिश्र, प्रांत केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक सत्यनारायण ,इकाई सह मंत्री मेघा मुखर्जी ने कहा कि पिछले कई महीनों से विरोध चल रहा है।

सेंट्रल ऑफिस के घेराव की धमकी

मशाल जुलूस निकाला गया

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि को लेकर जो तर्क दिया जा रहा है वह बेबुनियाद है। विश्वविद्यालय प्रशासन झूठ बोल रहा है कि फीस वृद्धि नहीं की गई है। अगर ऐसा नहीं है तो फीस किसकी वापस की जा रही है। बुधवार शाम को विद्यार्थी परिषद द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया।
300 से ज्यादा की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथ में मशाल लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। छात्रों ने BHU सिंह द्वार तक मार्च किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news