शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के केस में गिरफ्तार आतंकवादी की जान उसके दहशतगर्द साथियों ने ही मुठभेड़ में ले ली। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार सुबह दी।
प्रवक्ता के अनुसार आतंकी इमरान बशीर गनी को सोमवार देररात गिरफ्तार किया गया था। उससे लंबी पूछताछ की गई। उसके खुलासे के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने उसे साथ लेकर बताए गए ठिकानों पर दबिश दी। एक स्थान पर छिपे आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान आतंकवादियों की तरफ से चली गोली में इमरान बशीर गनी मारा गया।