विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास होमगार्ड के जवान की पिटाई करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही होमगार्ड कमांडेंट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने ड्यूटी के दौरान होमगार्ड पर हमला करने की धारा भी बढ़ाई। बीते सोमवार को पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर रविवार को देर रात भारतीय स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित प्रशासनिक भवन में होमगार्ड नंदलाल यादव ड्यूटी पर तैनात थे। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों ने नशे की हालत में होमगार्ड को रोककर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह के निर्देश पर होमगार्ड नंदलाल यादव ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिव सोनी निवासी सगरा और लल्ला माली निवासी रेहड़ा चुंगी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह ने बताया कि शुरू में आरोपियों पर धारा कम लगी थी। बाद में उसमें धारा बढ़ाई गई। विंध्याचल कोतवाल अतुल राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।