जम्मू कश्मीर में हालातों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर आ रहे पंजाब के संगरूर के सांसद सिमरणजीत सिंह मान को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिली। मान गत सोमवार रात से लगातार जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में टोल प्लाजा के समीप धरना लगाए बैठे हैं। उनके साथ पंजाब के कई समर्थक भी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि गत रात को डीसी कठुआ राहुल पांडे के अलावा जिला पुलिस प्रमुख आरसी कोतवाल मौके पर पहुंचे थे।
अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला भी दिया लेकिन मान लगातार जम्मू जाने की मांग पर अड़े रहे। सिमरणजीत सिंह मान ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालात क्या हैं, इसका जायजा लेने के लिए जा रहे हैं। सिखों की हालत कैसी है, यह भी वे जानने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन उन्हें रोक रहा है और यह एक तरह से लोकतंत्र पर सवाल है। वहीं मंगलवार को दूसरे दिन भी खबर लिखे जाने तक मान ने धरना लगा रखा था। जम्मू से भी कई सिख नेता मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि सांसद मान के जम्मू में कई कार्यक्रम शेडयूल हैं और कई जत्थों ने उनके साथ मुलाकात करनी है लेकिन प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते वे लोगों से मुलाकात करने जा रहे हैं लेकिन प्रशासन जानबूझ कर सरकार के आदेशों पर उन्हें रोक रहा है।