हरमैन शोपियां में दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपित के साथी को भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले के आरोपित आतंकी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुख्य हमलावर को रात में गिरफ्तार किया गया था और इसके कुछ घंटों के भीतर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जांच जारी है। हमलावर लश्कर कमांडर दानिश और आबिद के लिए काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि गैर स्थानीय लोग आसान लक्ष्य बने हुए हैं क्योंकि उनके पास सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले की साजिश करने वाले आतंकियों को जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने गिरफ्तार आतंकी के बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात शोपिया जिले के हर्मेन इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों के किराए के आवास पर आतंकियों ने ग्रेनेड फैंक हमला कर दिया था। विस्फोट में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और इसके कुछ ही देर बाद हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया।