तमिलनाडु विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदी को थोपने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार की सिफारिशाें के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था, भाषा को लागू करने के लिए केंद्र के हालिया प्रयास देश की अखंडता के लिए हानिकारक हैं।
उन्होंने अमित शाह के नेतृत्व वाली संसदीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार या लागू नहीं करने का आग्रह किया है और इसे संविधान के संघीय सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।