Search
Close this search box.

गुरुग्राम: इको ग्रीन को डंपिंग स्थलों से तुरंत कचरा उठाने के निर्देश

Share:

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में कचरा डंपिंग स्टेशन का दौरा करती मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा।

शहर में कचरा डंपिंग स्टेशनों पर लंबे समय तक पड़े रहने वाले कचरे को लेकर मेयर और नगर निगम आयुक्त ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने रविवार को यहां खांडसा डंपिंग स्टेशन का दौरा करके वहां की स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने कूड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर डंपिंग स्टेशन से कूड़ा तुरंत उठाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को दिक्कत ना आए।

मेयर मधु आजाद ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ गांव खांडसा स्थित वेस्ट डम्पिंग प्वायंट का निरीक्षण किया। उनके साथ निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, सयुंक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ. नरेश कुमार, निगम पार्षद सुनील गुर्जर, उदयबीर अंजना व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मालिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मेयर तथा निगमायुक्त ने मौके पर डंपिंग प्वाइंट की हालत देखकर सफाई विंग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई अधिकारियों व इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि यहां पर आने वाले कचरे का तुरन्त ही उठान करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि यहां पर ज्यादा समय तक कचरा न पड़ा रहे। इसके साथ ही यहां की पर्याप्त सफाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है, तब तक यहां इस प्रकार की प्रक्रिया की जाए कि नागरिकों को कोई भी परेशानी न हो। मेयर व निगमायुक्त ने कहा कि दोनों वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाकर बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता संजोग शर्मा को निर्देश दिए कि वे इस वेस्ट डंपिंग प्वॉइंट में आर्टिफिशियल टाइल लगवाना व इसे कवर करवाना सुनिश्चित करें, ताकि कचरा दिखाई ना दे और लोगों को परेशानी न हो। बता दें कि 15 सितम्बर को आयोजित नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक में संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा इस डंपिंग प्वाॉइंट की खामियों एवं नागरिकों को इससे हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news