Search
Close this search box.

हमारे लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि प्रदीप नरवाल वापस फॉर्म में हैं : जसवीर सिंह

Share:

PKL 9- PARDEEP NARWAL-JASVEER SINGH

यूपी योद्धा ने रविवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में बेंगलुरु बुल्स को 44-37 से हराकर फॉर्म में वापसी की।

अपनी इस जीत पर यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, पहले हाफ में भारी बढ़त हासिल करने के बाद, हम दूसरे हाफ में सुरक्षित खेलना चाहते थे क्योंकि हम कोई चोट नहीं चाहते थे और इसलिए बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में बहुत अंक हासिल किये। लेकिन, मुझे लगता है कि हमने कुछ मौकों पर थोड़ा अधिक सुरक्षित खेला, जो हमारी गलती थी। हमारे लिए सबसे बड़ा सकारात्मक यह है कि प्रदीप वापस फॉर्म में है। हमारी रक्षा इकाई भी बहुत अच्छा खेल रही है। ”

बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 14 अंक हासिल करने वाले प्रदीप नरवाल ने कहा, मैं हमेशा अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश करता हूं। देखते हैं कि मैं इस सीजन में कितने अंक हासिल कर सकता हूं। मैं हर मैच में अच्छा खेलने और गलतियों को सही करने की कोशिश करूंगा। मैं बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि मंगलवार को बंगाल वॉरियर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं। वॉरियर्स और पैंथर्स ने लगातार अपने पिछले तीन मैच जीते हैं। जयपुर के लिए जहां अर्जुन देशवाल कमान संभालेंगे, वहीं बंगाल के मनिंदर सिंह पैंथर्स के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

वहीं दूसरे मैच में तेलुगु टाइटन्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा। तेलुगु को अपने पिछले मैच में दबंग दिल्ली केसी से 46-26 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पुनेरी ने अपने आखिरी गेम में यू मुंबा के खिलाफ 30-28 से जीत दर्ज करते हुए अच्छी फॉर्म दिखाई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news