काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक में दाखिले की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर काउंसिलिंग की तैयारी चल रही है। हालांकि, दाखिले की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इस बारे में ठोस फैसला नहीं हो पाया है। दीपावली के बाद काउंसिलिंग की संभावना जताई जा रही है।
बीएचयू समेत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए इस बार एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी और पीजी कराया गया। यूजी के परिणाम जारी होने के बाद बीएचयू की ओर से 20 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया।
छात्रों की सुविधा के लिए इसे 8 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया। आठ दिन बाद भी काउंसिलिंग की तिथि तय नहीं हो पाई है। सबसे अधिक परेशानी उन छात्रों को हो रही है, जिन्होंने बीएचयू के अलावा अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।