Search
Close this search box.

दूसरे दिन पीईटी की पहली पाली में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, सेंधमारी में 17 और गिरफ्तारी

Share:

पीईटी में शनिवार के मुकाबले रविवार को एक फीसदी ज्यादा अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। रविवार को कुल पंजीकृत 1,20,144 में 87,355 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 32,789 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। कुल 73 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

पहली पाली के लिए 60,072 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 43,705 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 16,367 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली के लिए भी 60,072 पंजीकृत थे। इनमें से 43,650 ने परीक्षा दी और 16,422 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

औसत रहा प्रश्नपत्र
प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्न न ज्यादा कठिन थे न ही बहुत आसान। अभ्यर्थियों का कहना है कि अधिकतर प्रश्न पढ़े हुए टॉपिक से ही पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि निगेटिव मार्किंग की चिंता थी, हालांकि कई अभ्यर्थी तुक्का भी लगा आए। भारतीय इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, जियोग्राफी सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य इंग्लिश, लॉजिक, करंट अफेयर्स से पांच-पांच प्रश्न पूछे गए थे। जबकि लाइन व टेबल से 20, जनरल अवेयरनेस व एनवायरमेंट से आठ, भारतीय न्यायपालिका से छह और भारतीय अर्थव्यवस्था से चार प्रश्न पूछे गए।
मुख्य प्रश्नों पर एक नजर
हर्षवर्धन के शासन काल की राजधानी, छापामार गुरिल्ला युद्घ रणनीति वाली सेना, हड़प्पा सभ्यता में नर्तकी की मूर्ति, गौतम बुद्घ ने किस नदी के तट पर ज्ञान प्राप्त किया, फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना, गांधी का खिलाफत मुद्दा, भारत सरकार अधिनियम 1935, पंचवर्षीय योजना, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19, भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता, कार बैटरी की एसिड, हिमाचल प्रदेश में वज्र प्रहार का अभ्यास, टाटा पावर की फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा, भारतीय वायुसेना दिवस, भारत का स्कॉटलैंड, मथुरा कला, वर्ष 2014 में 29वां राज्य।

 

पीईटी की सेंधमारी में 17 और गिरफ्तारी, दो दिन की परीक्षा में कुल 38 दबोचे गए

प्रदेश में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-22) के दूसरे दिन रविवार को भी सेंधमारी की कोशिश नाकाम रही। एसओजी, एसटीएफ व पुलिस ने प्रदेश भर में संयुक्त कार्रवाई कर सॉल्वर गैंग के सदस्योें, मूल अभ्यर्थियों के साथ कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया। शनिवार को हुई परीक्षा में भी ऐसे 21 आरोपी दबोचे गए थे।

पुलिस के अनुसार राजधानी के चिनहट स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से एक सॉल्वर मदन मोहन को पकड़ा गया। वह अभ्यर्थी उमेश गौतम की जगह परीक्षा दे रहा था। मदन मोहन, मधुबनी बिहार का रहने वाला है। अयोध्या पुलिस ने भी मधुबनी के दो सॉल्वर श्याम कुमार यादव और संतोष कुमार को पकड़ा। एटा पुलिस ने फिरोजाबाद के मनोज कुमार को पकड़ा। वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने जा रहा था। हाथरस में राजस्थान से आया सॉल्वर मनोज उर्फ मनोहरलाल को पकड़ा गया।

पीलीभीत में लखीमपुर के बृजेश कुमार बेनहर, गोरखपुर में आजमगढ़ के पंकज पटेल, शामली में कैराना के देशराज, समस्तीपुर के अमित और मूल अभ्यर्थी गौरव को गिरफ्तार किया गया। आगरा में सॉल्वर पटना निवासी विश्वजीत और सिद्धार्थनगर में बिहार कुकैला निवासी अनूप को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, एसटीएफ ने पूर्व सूचना के आधार पर आजमगढ़ से मूल अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव और सॉल्वर प्रवीण कुमार उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया। अनिल महाराजगंज और प्रवीण खगड़िया, बिहार का निवासी है। प्रयागराज से पटना निवासी सॉल्वर समन कुमार और गाजीपुर से एजेंट सुरेश यादव की गिरफ्तारी हुई। जौनपुर से सॉल्वर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एजेंटों की तलाश तेज 
एसटीएफ की शुरुआती जांच में सॉल्वरों को बैठाने के लिए 60 हजार रुपये तक के सौदे की बात सामने आई है। जांच एजेंसी अब एजेंटों की तलाश में जुटी है। इस परीक्षा में अधिकांश सॉल्वर बिहार के पकड़े गए हैं, ऐसे जांच एजेंसी की नजर पड़ोसी राज्य पर गड़ी हुई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news