Search
Close this search box.

तीन महीने के काम में लगाए तीन साल, नाराज मेनका गांधी बोलीं- धोखे से टेंडर लेने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई

Share:

सुल्तानपुर शहर के निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य में विलंब पर सांसद मेनका गांधी टेंडर लेने वाली फर्म पर बिफर पड़ीं। उन्होंने तीन माह के कार्य में तीन साल लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ब्लैक लिस्टेड फर्म ने नाम बदलकर धोखे से टेंडर ले लिया है। इसकी जानकारी लोक निर्माण मंत्री व जिलाधिकारी को दी गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि फर्म पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। फर्म पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।

सांसद ने कहा कि करीब 600 करोड़ रुपये से चीनी मिल के विस्तारीकरण कार्य को लेकर प्रयास जारी है। जिले के कादीपुर व जयसिंहपुर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि संसद में बने कानूनों की देन है कि दोनों मामलों में जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो गए।

उन्होंने कादीपुर क्षेत्र की पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया। बल्दीराय के इब्राहिमपुर में बवाल के मामले में दोनों पक्षों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुरहुरपुर, बरुआ, बेलवारे, लामा, डींगुरपुर समेत दर्जन भर ग्राम पंचायतों में चौपाल को संबोधित करते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं। लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण कराने के लिए अधिकारियों से बात की।

खड़सरा में तीन किमी. लंबी ड्रेन की पटरियों को दुरुस्त कराने का निर्देश एक्सईएन सिंचाई खंड-16 को दिया। कहा कि अभी तक वे जिले के 1050 गांवों का दौरा कर चुकी हैं। लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराकर उन्हें खुशी मिलती है। सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की लगने वाली भीड़ पर अधिकारियों के कार्य की सराहना की। बेलवारे में खेल प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इसके पहले शहर स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात करके समस्याएं सुनीं। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद सोमवार को पीएमजीएसवाई व आरईडी से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news