विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ,कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन ,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर विश्व के महान वैज्ञानिक सह भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी , राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी, कुमारी नंदा, सोनी दुबे, माहे खातून, शबा परवीन पूर्णिमा कुमार, मोहम्मद उमर फारूक,डॉ मोहमद महबुब उर रहमान , वरिष्ठ समाजसेवी नवेंदु चतुर्वेदी एवं अल बयान के सम्पादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को विश्व के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक सह भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था , इस अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बाल विवाह एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियां से मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया कि हम सब किसी भी बाल विवाह में सम्मिलित नहीं होंगे। हम यह भी प्रण लेते हैं कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिस से हर बच्चा सुरक्षित, मुक्त और शिक्षित हो सके।