Search
Close this search box.

लखनऊ में अटल चौराहा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शुरु

Share:

 अटल चौराहा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य

जनपद में अटल चौराहा से भिटौली क्रासिंग की ओर जाने वाले मार्ग पर गड्ढ़े से परेशान जनता को शनिवार की सुबह थोड़ी राहत मिली। अटल चौराहा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है इससे स्थानीय लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता देखी जा रही है।

अटल चौराहा के निकट रहने वाले जगदीश कुमार ने बताया कि बीते कुछ वक्त से आसपास के लोगों की ओर से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही थी। आज सुबह जैसे ही वे लोग सड़क पर आये तो उन्होंने टूटी सड़क को बनता देखा तो प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं का सड़क बनवाने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ और सड़कें भी खराब पड़ी हैं, जिनमें सरस्वतीपुरम मार्ग, बाबाकुटी मार्ग, भिटौली क्रासिंग मार्ग, भिटौली कालोनी मार्ग की स्थिति सामान्य रुप से अच्छी नहीं हैं। उनकी मांग है कि इन मार्गाें पर भी मरम्मत कार्य कराया जाये।

नर्सरी चलाने वाले राजेश मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये हैं। जिसका असर आज अटल चौराहा से भिटौली मार्ग होता हुआ दिखायी दिया।

97 लाख से बनेगा इंजीनियरिंग चौराहा मार्ग

इंजीनियरिंग चौराहा से जानकीपुरम मार्ग को बनाने के लिए 97 लाख रुपये की राशि जारी हो गयी है। जानकीपुरम प्रथम वार्ड के तहत आने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्य पार्षद प्रदीप शुक्ला के देखरेख हो रहा है।

शहर के प्रमुख मार्ग बनने शुरु हुए

मण्डलायुक्त रौशन जैकब ने बैठक कर शहर के प्रमुख मार्गों को बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से शहर के मरम्मत की आवश्यकता वाले मार्गों को चिन्हित कर जल्द कार्य शुरु करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news