कानपुर में लगभग 1.76 लाख अभ्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा आज जनपद के कई कॉलेजों में हो रही है। नकल विहीन परीक्षा को कराने के लिए एसटीएफ की टीमें पूरी तरह से अपनी नजर बनाएं हुए हैं। खबर लिखे जाने तक किसी भी परीक्षा केंद्र से नकलची या साॅल्वर के पकड़े जाने की बात सामने नहीं आई है।
इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराये जाने को लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए और नकल माफियाओं पर कड़ी निगरानी करने के लिए एसटीएफ समेत अन्य स्थानीय सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हैं। वह परीक्षा केन्द्रों पर हो रही गतिविधियों नजर बनाए हुए हैं।
जनपद में बनाए गए कुल 85 केंद्र
जनपद में कुल 85 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होन वाली परीक्षा में लगभग 1.76 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार के बाद 16 अक्टूबर रविवार को भी परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं। परिक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने 370 अतिरिक्त बसें चलाने का दावा किया गया है। सिटी बस सेवा ने भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डे से सिटी बसों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।