बेकाबू रोडवेज बस ने ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
जनपद के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की भोर पहर तीन बजे के दरमियान एक बेकाबू रोडवेज बस ने ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ डिपो की रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। बस में कुल 55 सवारियां सवार थी। गोसाईगंज के करीमनगर मुहल्ला निवासी चालक सरोज यादव बस को चला रहे थे। परिचारलक अवधेश मिश्रा और अतिरिक्त चालक प्रेमराज यादव भी मौजूद थे। यात्रियों के मुताबिक, बस जब गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के ऊपर पुल पर पहुंची तो चालक को झपकी आ गई, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्राली में जा टकराई।
हादसे में हैदरगढ़ के भैरमपुर गांव निवासी जगतपाल की पत्नी शिवप्यारी की मौत हो गई। वहीं, बकरगढ़ निवासी निर्मला, रामबक्श जर्रा निवासी टिंकू, पहाड़गंज निवासी सूरजभान, शिवकुमार, बछरावा निवासी राम भजन व उसका पुत्र प्रिंस, हैदरगढ़ निवासी अजय, अमेठी जनपद के बाला गांव निवासी पप्पू समेत बस चालक सरोज कुमार यादव घायल हो गए। वहीं कई यात्री चोटिल हैं।
मृतक महिला के पति जगतपाल ने बताया कि पत्नी अपने भाई के साथ दिल्ली जा रही थी। पत्नी आगे बैठी थी। हादसे में वह शीशे से बाहर निकल जा गिरी और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची चौपला पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर जाम को खुलवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह ने घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।