Search
Close this search box.

कालीन नगरी में 43वां इंडिया कारपेट एक्सपो आज से, पांच वर्ष के इंतजार के बाद सपना हो रहा पूरा

Share:

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के संयोजन में कालीन नगरी भदोही में पहली बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एक्सपो का यह 43वां संस्करण होगा। परिषद के पदाधिकारियों ने एक्सपो में 63 देशों के 375 कालीन आयातकों के भाग लेने की पुष्टि की है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को इसका शुभारंभ करेंगी।

सीईपीसी ने कारपेट एक्सपो की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में बताया कि विदेशी कालीन खरीदारों और भारतीय कालीन निर्यातकों को आपस में दीर्घकालिक व्यापार अवसर प्रदान करने का यह एक आदर्श मंच प्रदान करता है। एक्सपो लगभग चार दशक से भारत की सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा दे रहा है।

 

कारपेट एक्सपो में आएंगे 63 देशों के खरीदार

एक्सपो में 63 देशों के 375 खरीदारों ने परिषद में पंजीकरण कराया है। जबकि अपने उच्च कोटि के मखमली और आकर्षक कालीनों का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शन करने वालों की संख्या 228 है। चेयरमैन ने आशा जताई कि यह एक्सपो भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के निर्यात को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा।

भदोही में पांच साल पहले बना था कारपेट एक्सपो मार्ट

पांच वर्ष के इंतजार के बाद भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में कारपेट एक्सपो के आयोजन का सपना पूरा हो पा रहा है। दरअसल कालीन कारोबारियों का सबसे बड़ा आयोजन कारपेट एक्सपो भदोही में ही हो इसके लिए कारपेट सिटी में 200 करोड़ की लागत से मार्ट का निर्माण कराया गया था। मार्ट तो 5 वर्ष पहले ही हो गया था लेकिन यहां एक्सपो आयोजन की मंशा अब पूरी होने जा रही है। दरअसल मार्ट बनने के बाद कोविड महामारी के चलते एक्सपो का आयोजन टलता गया।

एक्सपो मार्ट चौरी रोड स्थित कारपेट सिटी में 7.5 एकड़ भूमि पर निर्मित है। यह कालीन क्षेत्र के लिए भारत की अत्याधुनिक परियोजनाओं में से एक है। कारपेट एक्सपो मार्ट सौर ऊर्जा के साथ-साथ ग्रीन मार्ट भी है, जिसमें 7 हजार वर्ग मीटर के दो प्रदर्शनी हाल के अलावा 94 स्थायी दुकानें हैं। इतना ही नहीं मार्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य सभी सुविधाएं हैं तथा पूर्ण रूप से वातानुकूलित हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news