Search
Close this search box.

लुधियाना में दिनदहाड़े बस लूटने का प्रयास

Share:

टोल पर रुकी बस में सवार हुए तीन हथियारबंद युवक

धियाना में बेखौफ हथियारबंद लुटेरों ने बुधवार सुबह टोल प्लाजा पर बस को लूटने का प्रयास किया। बस के परिचालक द्वारा विरोध करने पर लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और परिचालक की चेन छीनकर फरार हो गए।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पंजाब में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। यात्रियों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस काफी देरी से पहुंची। थाना लाडोवाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रैफिक को फिर से सुचारू करवाया।

पुलिस को दिए बयान में बस के परिचालक साहिल ने बताया कि लाडोवाल टोल के करीब तीन बदमाशों ने बस रुकने का इशारा किया। बस रोकते ही बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके गले में पहनी चेन उतार ली और पैसों वाला बैग छीनने लगे। इस पर बस चालक और सवारियों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश असलहा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।

साहिल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी थी मगर डेढ़ घंटा गुजरने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी के चलते बस घटनास्थल पर ही खड़ी थी और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

थाना प्रभारी एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि करीब 8 बजे बस रोककर परिचालक से लूट के प्रयास करने का मामला पता चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news