मिर्जापुर के लोग उस समय हैरान हो गए जब उन्होंने गंगा में तैरता हुआ एक पत्थर देखा। मिर्जापुर के सीखड़ क्षेत्र में गंगा नदी में तैरता एक ठोस पदार्थ लोगों को दिखाई दिया। पत्थरनुमा ठोस पदार्थ को तैरता देख लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच कुछ लोगों ने इसे त्रेता युग का पत्थर मान पूजा पाठ शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।
सीखड़ गांव के सामने गंगा नदी में तैरता हुआ पत्थर देखकर सभी अचंभित रह गये। सीखड़ के ही लालपुर निवासी बचाऊ शर्मा सुबह गंगा नदी पर पिंडदान में शामिल होने गए थे तभी उन्हें गंगा नदी में एक तैरता हुआ पत्थर दिखाई दिया। जिसको गांव के लोगों ने नदी से निकालकर बार बार पानी में डूबोने का प्रयास किया परन्तु पत्थर पानी पर तैरता ही रहा। गांव वालों द्वारा इसको अलौकिक पत्थर मानकर नदी से निकालकर पास स्थित विष्णु भगवान के मंदिर में लाकर रख दिया गया है। जिसको देखने के लिए भारी संख्या में आसपास के गांव के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।