वाराणसी में डेंगू के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रभाव और पुलिस महकमे में अब तक मिले 29 डेंगू केस को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।
वहीं, सभी थानेदारों और आरआई को साफ सफाई का निर्देश दिया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी को डेंगू से बचाव के उपायों पर समझाया। श्रमदान करके अपने परिसर की साफ सफाई और स्वच्छता पर जोर दिया। छतों पर बर्तन, कूलर आदि में जल जमाव नहीं होने दें। अतिरिक्त साफ सफाई का निर्देश दिया। वहीं, पुलिस लाइन में नगर निगम की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया।
बता दें कि सोमवार को पांच, मंगलवार को आठ के बाद बुधवार को भी आठ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें कुछ लोग घर पर इलाज करा रहे हैं तो कुछ अस्पताल में भर्ती है। बीएलडब्ल्यू में रहने वाली नौ साल की बच्ची भी संक्रमित हुई है। इसके अलावा संक्रमितों में 16 साल का एक किशोर भी है। तेजी से संख्या बढ़ने का असर है कि कुल मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है।
बीएचयू इमरजेंसी में हाथ में बॉटल लेकर खड़े रहे परिजन
बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज को लेकर पहुंचे परिजन को हाथ में बॉटल लेकर खड़े रहना पड़ा। सीरगोवर्धनपुर निवासी नंदलाल यादव को लेकर उनका भांजा अमन इमरजेंसी पहुंचा। बताया कि यहां जाने पर स्ट्रेचर तो मिल गया। चिकित्सक ने देखा और बॉटल चढ़ाने को कहा। इसके बाद बॉटल लगा दिया गया लेकिन उसको रखने वाला स्टैंड नहीं मिल सका। इसके लिए मौजूद कर्मचारियों से भी मांग की गई लेकिन जब स्टैंड नहीं मिला तो हाथ में लेकर खड़े रहना पड़ा।