Search
Close this search box.

गुजरात के चुनावी रण में कमान संभालेंगे यूपी के धुरंधर, कांग्रेस के गढ़ में खिलाएंगे कमल

Share:

गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में योगी सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्रियों और प्रदेश से दो राज्यसभा सदस्यों को कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यसभा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी और राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर को गुजरात की जिन विधानसभा सीटों की कमान सौंपी गई है उनमें से अधिकांश पर कांग्रेस काबिज है। ऐसे में यूपी के इन धुरंधर नेताओं को वहां अपने अनुभव और राजनीतिक कौशल से पार्टी को बढ़त दिलानी होगी।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कच्छ जिले की अबडासा, मांडवी, भुज, अंजार, गांधीधाम (एससी) और रापर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में गांधीधाम, भुज, अंजर, मांडवी सीट भाजपा के पास है जबकि अबडासा और रापर में कांग्रेस काबिज है।

राज्यसभा के मुख्य सचेतक एवं राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी को जूनागढ़ जिले का प्रभारी बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जूनागढ़ की माणावदर, जूनागढ़, विसावदर, मांगरोल में कांग्रेस ने चुनाव जीता था। जबकि भाजपा के हिस्से एक मात्र केशोद सीट आई थी।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री, लगातार चार चुनाव में चुनाव प्रबंधन के प्रभारी रहे सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर को महिसागर जिले की बालासिनोर, लुणावाडा और संतरामपुर (एसटी) सीट का प्रभारी बनाया है। 2017 में संतरामपुर में भाजपा, बालासिनोर में कांग्रेस, लुनावाडा में निर्दल प्रत्याशी जीता था।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को राजकोट जिले की राजकोट ग्राम्य (एससी), जसदण, गोंडल, जेतपुर, धोराजी विधानसभा का प्रभारी बनाया है। 2017 में धोराजी और जसदण में कांग्रेस ने चुनाव जीता था। वहीं राजकोट ग्रामीण, गोंडल और जेतपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर को सोमनाथ जिले की सोमनाथ, तलाला, कोडीनार (एससी) व उना सीट की जिम्मेदारी मिली है। 2017 में ये सभी चार सीटें कांग्रेस की झोली में गई थी।

एक हजार से अधिक कार्यकर्ता जाएंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए यूपी से करीब एक हजार से अधिक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जाएंगे। अभी तक करीब दो सौ से अधिक कार्यकर्ता गुजरात पहुंच चुके हैं। आगामी दिनों में प्रदेश भाजपा टीम के साथ क्षेत्रीय टीमों, अग्रिम मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी गुजरात जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news