जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को एक यात्री के पास से 500 ग्राम सोना पकड़ा है, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पकड़े गए यात्री से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे किन तस्करों ने सोना देकर भेजा था।
कस्टम विभाग के मुताबिक बुधवार को एक यात्री शारजाह की फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोक कर एक्सरे मशीन में उसके बैग की जांच की गई। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की तो उसके पास 500 ग्राम सोना बरामद हुआ। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग की टीम सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर यात्री से पूछताछ कर रही है।