अस्सीघाट पर बुधवार को गंगा में स्नान के दौरान 18 वर्षीय युवा बटुक गंगा में डूब गया। जब तक बटुक को गंगा की लहरों से एनडीआरएफ की टीम निकाल पाती, उसकी मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद गंगा की लहरों से बटुक के शव को निकाला। बटुक की मौत से साथी शोकाकुल है।
मूल रूप से बिहार के सिवान निवासी राजकिशोर पांडेय अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन संस्कृत विद्यालय में रहकर पूर्व मध्यमा की पढ़ाई करता था। आज पूर्वाह्न में अपने देवरिया खंडेरा निवासी बटुक मित्र आयुष उपाध्याय के साथ गंगा स्नान करने के लिए अस्सी घाट पर वे आये थे। घाट पर गंगा स्नान के दौरान राजकिशोर अचानक गहरे पानी में फिसल कर डूब गये। यह देख आयुष ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद शव को बाहर निकाला। साथी बटुक भी तब तक घाट पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना की जानकारी मृत बटुक के परिजनों को दे दी। पिता ध्रुवदेव पांडेय एवं माता धीरज देवी सिवान से रोते बिलखते वाराणसी के लिए रवाना हो गये। बटुक राजकिशोर तीन बहनों के इकलौते भाई थे।