Search
Close this search box.

गोर्खा दशैं दीपावली महोत्सव 14 से 16 अक्टूबर तक

Share:

Gorkha Dashain Deepawali organized from 14th to 16th October

तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव मेले का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक महेन्द्र ग्राउन्ड, निकट शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैन्ट, देहरादून में होगा। तीन दिवसीय मेले के आयोजक और संयोजक वीर गोर्खा कल्याण समिति (रजि) देहरादून, उत्तराखंड ने दी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता बुधवार को वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि नेपाल के अन्तरराष्ट्रीय लोकगायक श्याम राना व लोकगायिका अमृता लुगंली तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहेंगे। देहरादूनवासियों के लिए मेले में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, सरकारी व अर्ध सरकारी विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेश-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदान प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

वीर गोर्खा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शंकर प्रसाद शर्मा नेपाल के राजदूत मौजूद रहेंगे एवं गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव की गरिमा को बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान गोर्खा अचीवर सम्मान भी दिया जायेगा।

सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं, जिसके लिए उत्तराखण्ड के अलग-अलग संस्थाओं द्वारा नामांकन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या अधिक होने के कारण अलग-अलग जगह से आये संस्थाओं का ऑडिशन लिया गया।

समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाघ्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, मनोज तमांग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग और सूजन शाही मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news