पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला से लोहता पुलिस और एसटीएस समेत अन्य एजेंसियों ने रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक लंबी पूछताछ की। बुधवार की शाम छह बजे से उसे जिला जेल में दाखिल करा दिया जाएगा। इस दौरान टीम ने लखनऊ, भदोही समेत अन्य स्थलों पर ले जाकर पीएफआई सदस्यों के बारे में जानकारी खंगाली। पुलिस के अनुसार पूछताछ में काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। अब्दुल्ला बनारस सहित गैर जनपदों के युवाओं को पीएफआई की खूबियां बताकर संगठन से जोड़ता था।
भदोही के रहने वाले कई युवकों को पीएफआई से जोड़ने की पुष्टि की। वहीं, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के तौर पर अब्दुल्ला ने पीएफआई के नई दिल्ली, केरल और लखनऊ में पूर्व में हुई बैठकों में शामिल होने की भी जानकारियां मिली। एटीएस की टीम ने अब्दुल्ला के साथियों, उसके बैंक खातों से हुई लेनदेन सहित अन्य जानकारियां ली।
26 सितंबर को लोहता पुलिस ने अलावल क्षेत्र में छापा मारकर अब्दुल्ला सऊद अंसारी को गिरफ्तार किया था। अल्पसंख्यकों के हित की लड़ाई लड़ने और पीएफआई के पॉलिटिकल विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) के बैनर तले वह पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था।