परिवहन विभाग के अधिकारी अब जाग गए हैं। पौड़ी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग अधिकारियों में सतर्कता का बोध हो गया है। इसका प्रमाण अपर परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा के बयानों से मिलता है। उन्होंने कहा कि सवारी वाहनों की जांच को परिवहन विभाग ने जगह-जगह नियुक्त की जांच टीमें नियुक्त कर दी हैं।
मंगलवार को सुनील शर्मा ने पौड़ी बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह हादसा बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि अब परिवहन विभाग अपने अधिकारियों, कर्मचारियों को और सचेत कर रहा है। उनके द्वारा सभी जगह टीमें नियुक्त कर दी गई हैं जो वाहनों पर दृष्टि बनाए हुए हैं और जो भी वाहन ओवर लोडिंग करते हुए पाया गया तो उस पर आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर और उसका लाइसेंस के साथ-साथ परमिट भी निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्योंकि आजकल त्योहारों का सीजन है और शादियां हो रही हैं जिस कारण बस चालक सवारियों को ज्यादा भर लेते हैं और साथ में खुशी के मौके पर मदिरा का भी सेवन कर लेते हैं। इस कारण यह हादसे हो रहे हैं लेकिन अब हमारी टीम द्वारा लगातार सभी वाहनों पर सघन चेकिंग चल रही है और जो भी दोषी पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।