Search
Close this search box.

नगर पंचायत के अध्यक्ष ने 10 लाख की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का किया उद्घाटन

Share:

Nagar Panchayat Adhyaksh ne kya shauchalay ka udghatan

नगर पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने किया।

उद्घाटन के दौरान अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रयत्नशील है। नगर में उनके द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिये सभी वार्डों में जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं ताकि नगर को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा सके साथ ही नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे नगर में बेहतर प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। नगर के विभिन्न स्थान पर टाइल्स सड़कों और सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठा लिए जाने के बाद दुबारा कूड़ा बाहर न निकालें क्योंकि इससे पहले की जा चुकी सफाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सभासद योगेश उपाध्याय, संजय आरोड़ा भाजपा नेता अरुण प्रकाश वाल्मीकि इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news