Search
Close this search box.

5 जी के बहाने लोगों को ठग रहे साबइर अपराधी

Share:

5जी नेटवर्क की सुविधा देने के बहाने लोगों को ठग रहे साबइर अपराधी, ठगी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी | Cyber criminals duping people on the pretext of providing 5G network, Delhi Police issued advisory to protect them from fraud

 

देश के कई बड़े शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है. 5G नेटवर्क को लेकर ठग भी ठगी करने लगे हैं. ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहना होगा, नहीं तो 4G सिम को 5G में कन्वर्ट करने के लिए ठग लिंक भेजने के साथ ही दूसरे तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं है। देश के आठ प्रमुख शहरों में एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस लांच कर दी है।

बात अगर पालघर की करें तो 5G नेटवर्क के नाम से अभी तक किसी भी तरह की ठगी की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। लेकिन इतना जरूर है 5G नेटवर्क के नाम पर ठगी होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जरूर जारी की है।

देश में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद साइबर फ्रॉड करने वाले इसके नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह 5G नेटवर्क के नाम पर किसी भी तरह का लिंक, मैसेज या किसी अनजान नंबर से फोन आता है, तो उससे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि लोग इस तरह की ठगी होने की घटना से बच सकें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news