बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को गलत सुई दिए जाने के कारण मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान संजात निवासी रामाशीष शर्मा के पुत्र चंदन कुमार शर्मा के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि परदेस में रहकर लकड़ी की मजदूरी का काम करने वाले चंदन शर्मा ने सोमवार की शाम नया स्कूटी खरीदा था और वीरपुर के रास्ते अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान वीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक एवं मुबारकपुर के बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर से ठोकर लग गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पहुंची वीरपुर थाना की पुलिस ने वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया, सदर अस्पताल में चंदन की हालत में सुधार हो गया।
इसी दौरान रात करीब एक बजे जब परिजनों से उसने पेट दर्द की शिकायत किया तो सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद एक जूनियर चिकित्सा कर्मी ने सुई लगाया। सुई लगने के करीब पांच मिनट के बाद ही चंदन शर्मा की हालत काफी बिगड़ गई तथा परिजन जब तक किसी वरीय चिकित्सक के पास उसे ले जाते, मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजन सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही बरतने एवं गलत सुई देने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।