Search
Close this search box.

SSC CGL Bharti 2022 : जल्द कर दें आवेदन, जानिए किन पदों के लिए आपको फिजिकल टेस्ट में भी लेना होगा हिस्सा

Share:

Ssc Cgl Bharti 2022: Apply Soon, Know For Which Posts You Will Have To Take  Part In The Physical Test-safalta - Ssc Cgl Bharti 2022 : जल्द कर दें आवेदन,  जानिए किन

कर्मचारी चयन आयोग ने CGL भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 से शुरू कर दी थी। इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 13 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2022 से कर दी गई थी,जोकि 13 अक्तूबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए। दरअसल आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इसलिए अभ्यर्थियों इस अंतिम समय का लाभ लेते हुए आयोग की ओर से निकाली गई सबसे बड़ी भर्ती में जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। गौरतलब है कि आयोग ने इस भर्ती के जरिए तकरीबन 20 हजार पदों को भरने का ऐलान किया है। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किये गए खास SSC CGL Batch – Join Now की सहायता ले सकते हैं और घर बैठे इनकी कम्पलीट तैयारी करके सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

किन पदों के लिए आपको फिजिकल टेस्ट में भी लेना होगा हिस्सा :

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों में ग्रुप B और C के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं इस भर्ती के अंतर्गत आनेवाले कुछ पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा। ध्यान रहे कि इस भर्ती के अंतर्गत आने वाले इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज/एग्जामिनर/प्रिवेंटिव ऑफिसर), इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर (CBN), सब इंस्पेक्टर/जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (NCB) MHA, सब इंस्पेक्टर (CBI/NIA) तथा UDC (BRO) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा।

फिजिकल टेस्ट में किन चीजों की होगी जाँच :

UDC (BRO) के पदों को छोड़कर अन्य पदों के लिए होने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 1600 मीटर 15 मिनट में चलना होगा और 8 किमी साइकिल 30 मिनट में चलाना होगा। वहीं UDC (BRO) के पदों के लिए होने वाली PET में अभ्यर्थियों को 1 मिल 10 मिनट में चलना होगा। इन सभी पदों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड अलग अलग निर्धारित किये गए हैं, जिसे अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UPSSSC PET, IBPS, CUET, NDA, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news