जिला कठुआ के ब्लॉक बरनोटी के अंतर्गत पड़ती पंचायत जुथाना लोअर में तत्कालीन पंचायत सेक्टरी द्वारा विकास कार्यों का पैसा अपने स्तर पर निकलवाने के आरोप पंचायत के नुमाइंदों ने लगाए हैं। पंचायत के सरपंच कृष्ण सिंह की अगुवाई में पंचायत के नुमाइंदों ने इसकी शिकायत ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन बृजेश्वर सिंह से की है जिसके बाद बृजेश्वर सिंह ने मामले की जांच के लिए सचिव को लिखा है।
सरपंच ने बताया कि करीब आठ लाख रुपये विकास कार्यों के पंचायत सचिव द्वारा अपने स्तर पर ही निकलवा लिए गए। ऐसे में जिन्होंने काम करवाया था उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यही नहीं डिजिटलाइजेशन के चलते उनके एकाउंट का भी गलत इस्तेमाल किया गया । उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वही ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन बृजेश्वर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है।
उन्होंने सचिव को आगामी 20 अक्टूबर से पहले मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि नुमाइंदों ने जिस पंचायत सचिव पर आरोप लगाए हैं वह फिलहाल यहां से स्थानांतरण हुआ है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला पहले बसोहली क्षेत्र के द्रमणी में सामने आया था। इसमें भी मनरेगा के तहत कई कार्य सिर्फ कागजों में हुए थे जबकि पैसा भी निकाल लिया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा मामला उठाए जाने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच की थी।