भारत के वरिष्ठ स्कीट निशानेबाज पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा स्थानों से चूक गए हैं। भारतीय स्कीट निशानेबाजों का क्रोएशिया के ओसिजेक में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप शॉटगन में खराब प्रदर्शन रहा।
रविवार को ओलंपिक शूटिंग रेंज ‘पम्पास’ में स्कीट पुरुष और महिला प्रतियोगिता के छह निशानेबाजों में से कोई भी क्वालीफिकेशन की बाधा को पार नहीं कर सका।
महिला स्कीट में माहेश्वरी चौहान 125 में से 113 के स्कोर के साथ 29वें स्थान पर रहीं जबकि दर्शना राठौर 112 अंकों के स्कोर के साथ 31वें स्थान पर रहीं। रायजा ढिल्लों 110 अंकों के स्कोर के साथ 35वें स्थान पर रही। आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान 119 अंकों के स्कोर पर गया।
पुरुष वर्ग में गुरजोत खंगुरा 117 के स्कोर के साथ 51 वें स्थान पर रहे और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान 122 पर रहा। मैराज अहमद खान 54 वें स्थान पर रहे, जबकि अनंत जीत सिंह नरुका 116 के स्कोर के साथ 65 वें स्थान पर रहे।
2022 अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) शॉटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप 19 सितंबर को ओसिजेक में शुरू हुई और 12 अक्टूबर तक चलेगी।